मंत्री आलमगीर आलम ने CM हेमंत सोरेन से मिलकर मॉब लिंचिंग विधवाओं का राजभवन के समक्ष चल रहे विगत 4 दिन से भूख हड़ताल के बारे में अवगत कराया।

 मंत्री आलमगीर आलम ने CM हेमंत सोरेन से मिलकर मॉब लिंचिंग विधवाओं का राजभवन के समक्ष चल रहे विगत 4 दिन से भूख हड़ताल के बारे में अवगत कराया।


रांची। माननीय मंत्री श्री आलमगीर आलम ने मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन से मिलकर मॉब लिंचिंग विधवाओं का राजभवन के समक्ष चल रहे विगत चार दिन से भूख हड़ताल के बारे में अवगत कराया। इस पर मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया ताकि कमिटी तुरंत अनशन स्थल पर पहुंचकर आंदोलनकारियों से वार्ता करते हुए उनकी मांगों को सूनेंगे तथा हड़ताल को समाप्त करने का प्रयास करेंगे।

तीन सदस्यीय कमिटी के माननीय मंत्री श्री बादल पत्रलेख, झामुमो विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, कंाग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता श्री शमशेर आलम ने आज राजभवन के समक्ष धरना स्थल पर पहुंचकर भूख हड़ताल पर बैठे लोगों के मांगों से अवगत हुए। 

प्रमुख मांगों में -मॉब लिंचिंग पे कड़ा कानून बने, आश्रित को 50 लाख का मुवाजा, आश्रित को नौकरी, आश्रित के बच्चे का समुचित पढ़ाई लिखाई का जिम्मा सरकार ले, आश्रित को पक्के मकान की व्यस्था, फास्ट ट्रैक कोर्ट गठन कर दोषियों को 3 महीने के अंदर केस की सुनिवाई को सुनिश्चित कर दोषियों को सजाए मौत का प्रावधान, मॉब लिंचिंग की घटना वाले थाना क्षेत्र के थानाअध्यक्ष को नौकरी से निलंबन करने, एवं  साथ ही मॉब लिंचिंग के सभी आरोपी जो बेल पा चुके हैं, उनके बेल रिजेक्ट कराने हेतु सरकार कोर्ट में पहल करे। 


तीन सदस्यीय कमिटी ने आंदोलनकारियों को आश्वस्त किया कि आपकी मांगों को माननीय मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत कर यथाशीघ्र पूरा कराने का प्रयास करूंगा। सभी आंदोलनकारी इस वार्ता से संतुष्ट होकर भूख हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की। इसके पश्चात माननीय मंत्री बादल पत्रलेख, विधायक सदिव्य कुमार सोनू एवं प्रवक्ता शमशेर आलम ने जूस पीलाकर अनशन को समाप्त किया।


By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ