*नमाज कक्ष के खिलाफ सदन से सड़क तक आन्दोलन करेगी भाजपा.....दीपक प्रकाश*
*पार्टी चलाएगी आन्दोलनं की श्रृंखला*
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद श्री दीपक प्रकाश ने विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा विधानसभा भवन में नमाज कक्ष आवंटित किए जाने का कड़ा विरोध किया है।
श्री प्रकाश ने कहा कि पार्टी किसी की धार्मिक भावना को आहत करने की मंशा नही रखती है। भाजपा सर्व धर्म सम भाव की पक्षधर है। परंतु हम लोकतांत्रिक प्रणाली में तुष्टीकरण की राजनीति का विरोध करते है। हेमंत सरकार की मंशा केवल और केवल तुष्टीकरण की है। सरकार विकास छोड़ वोट बैंक की राजनीति पर उतर आई है। सारे निर्णय तुष्टीकरण के हिसाब से लिये जा रहे। विधानसभा अध्यक्ष ने सरकार के इशारे पर अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक निर्णय लेकर लोकतंत्र की मर्यादा को चोट पहुंचाई है। राज्य के सर्वोच्च पंचायत को कलंकित किया है।
उन्होंने कहा कि भाजपा इस लोकतंत्र विरोधी निर्णय के खिलाफ राज्य में आंदोलन का ज्वार खड़ा करेगी।
श्री प्रकाश ने निर्णय के खिलाफ पार्टी के विरोध कार्यक्रमो की घोषणा करते हुए कहा कि 5 सितंबर को पूरे प्रदेश में सभी जिला केंद्रों पर विधानसभा अध्यक्ष एवम मुख्यमन्त्री के पुतला दहन का कार्यक्रम होगा।
6 सितंबर को सभी जिलों में धरना एवम प्रदर्शन के कार्यक्रम होंगे।
7सितंबर को पार्टी के सभी मोर्चों के द्वारा ज़िला केंद्रों पर प्रदर्शन किया जाएगा ,साथ ही राज्यपाल के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
8 सितंबर को पार्टी कार्यकर्ता विधानसभा के समक्ष विशाल प्रदर्शन करेंगे।
9 को पार्टी का प्रतिनिधिमंडल राजभवन जाकर महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेगा।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ