Tokyo Olympics 2020 -- सेमीफाइनल में हारे बजरंग पुनिया, गोल्फर अदिति अशोक रच सकती है इतिहास।
Tokyo Olympics 2020। भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया पुरुषों के 65 किग्रा फ्रीस्टाइल सेमीफाइनल में अजरबैजान के हाजी अलीयेव से 5 - 12 से हार गए। वर्ल्ड नंबर 2 और टोक्यो ओलंपिक में दूसरी सीड बजरंग पुनिया अब ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में रूस ओलंपिक समिति के गादजिमुराद रेशिदोव के मैट पर उतरेंगे। बजरंग का ब्रॉन्ज मेडल मैच शनिवार को खेला जाएगा।
हालांकि गोल्फ में भारत के मेडल जीतने की उम्मीद बढ़ गई है। भारतीय महिला गोल्फर अदिति अशोक इतिहास रच सकती है। वह गोल्फ में भारत के पहले पदक की दावेदार बनी हुई है। अदिति तीन राउंड के बाद 12 अंडर 201 के साथ अकेली दूसरे स्थान पर है। जिससे गोल्फ में भारत को सिल्वर मेडल मिलता दिख रहा है।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ