JAP के अभ्यर्थियों ने द्वितीय मेधा सूची जारी करवाने के लिए कर रहे हैं अगस्त क्रांति।
रांची। जैप के अभ्यर्थियों ने द्वितीय मेधा सूची जारी करवाने के लिए पहले भी धरना प्रदर्शन कर चुके हैं और आज अगस्त क्रांति के तहत पैदल मार्च कर रहे हैं। जिसने उनके साथ होमगार्ड के जवान और पंचायत सचिव के अभ्यर्थी भी मौजूद हैं। यह सभी पैदल मार्च मोराबादी मैदान से राजभवन तक कर रहे हैं।
10 /08/2021 को अगस्त क्रांति के तहत धरना-प्रदर्शन करेंगे, जिसमें इनके साथ झारखंड के सभी जिला से होमगार्ड के जवान वह पंचायत सचिव के अभ्यर्थी भी मौजूद रहेंगें।
By Madhu Sinha
Related Link : ---

0 टिप्पणियाँ