Breaking News# हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने लाश को रखकर कतरास - धनबाद सड़क मार्ग को किया जाम।

 Breaking News# हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने लाश को रखकर कतरास - धनबाद सड़क मार्ग को किया जाम।


कंपनी में गोली लगने से  जख्मी युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने हत्यारे की गिरफ्तारी को मांग को लेकर लोयाबाद कतरास सड़क मार्ग को लावा थाना के सामने लाश को रखकर घंटों प्रदर्शन किया ।

 

लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. और लाश को रखकर  अनिश्चितकालीन के लिए सड़क पर बैठ गया.

 मालूम हो कि 1 दिन पूर्व ही लोयाबाद थाना क्षेत्र के कनकनी निचला धौड़ा चबूतरा पर कतरास कोल्डम  निवासी जुबेर  उर्फ पंकज कुमार  गोली लगा खून से लथपथ देख  नयावास पुलिस ने उसे इलाज के लिए रांची रिम्स में भर्ती कराया था जहां उसकी दे रात्रि मौत हो गई।


 घटना के बाद उग्र ग्रामीणों ने कतरास धनबाद सड़क मार्ग को जाम कर घंटो प्रदर्शन कर रहे हैं कर रहे हैं।

 


Local Editor P. Paswan With

Report By Mukesh Chaudhary ( Loyabad, Dhanbad)


By Madhu Sinha


Related Link : -





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ