23 से 28 सितम्बर 2021 को आयोजित होगा 11वां भारतीय छात्र संसद (इंडियन स्टूडेंट पार्लियामेंट)।
भारतीय छात्र संसद(बीसीएस) के 11वें संस्करण का आयोजन आगामी 23 सितम्बर से 28 सितम्बर के बीच होगा। कोरोना काल के प्रभाव को देखते हुए इस वर्ष भारतीय छात्र संसद का आयोजन वर्चुअल माध्यम द्वारा किया जा रहा है। बीसीएस झारखण्ड राज्य-समन्यवक हर्ष वर्धन कुमार ने बताया की 11वीं बीसीएस भारत में सामाजिक और राजनीतिक रूप से सक्रिय युवाओं को एक उत्कृष्ट नेटवर्किंग का अवसर प्रदान करेगी। साथ ही अपने क्षेत्र में उत्कृष्ता हासिल किये लोगों को सुनने का अवसर भी मिलेगा। प्रासंगिक विषयों पर सत्रों के अलावा ब्रेकआउट रूम में यूथ-टू-यूथ कनेक्ट प्रोग्राम भी होंगे। बीसीएस के 11वें संस्करण के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको http://register.bharatiyachhatrasansad.org/ पर जाना होगा । अन्य किसी जानकारी के लिए आप इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं- +91 8888815421
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ