Ramgarh : मोदी सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा रामगढ़ जिला द्वारा कार्यशाला का किया गया आयोजन । ◆“संकल्प से सिद्धि” की ओर एक मजबूत कदम”: विकास प्रीतम ।

Ramgarh : मोदी सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा रामगढ़ जिला द्वारा कार्यशाला का किया गया आयोजन ।

◆“संकल्प से सिद्धि” की ओर एक मजबूत कदम”: विकास प्रीतम ।

रामगढ़, झारखंड ।

भारतीय जनता पार्टी रामगढ़ जिला के  तत्वाधान में रविवार को लॉयन्स क्लब रामगढ़ कैंट के सभागार में  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता  की अध्यक्षता में आगामी विभिन्न कार्यक्रमों के निमित्त  जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पं. दीनदयाल उपाध्याय के तस्वीर पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्वलन कर एवं राष्ट्र गीत वंदे मातरम गा कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गई। वहीं मंचासीन अतिथियों को अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष  विकास प्रीतम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के 11 वर्ष के उपलब्धिको  संकल्प से सिद्धि की और बढ़ता हुआ एक मजबूत कदम बताया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने अपने 11 साल पूरे कर लिए। इन 11 सालों में देशवासियों को कई अहम योजनाओं और परियोजनाओं की सौगात दी इसके साथ ही बहुत से विकास कार्य भी संपन्न हुए। चिनाव नदी पर बना दुनिया का सबसे बड़ा पुल का उद्घाटन कर नरेन्द्र मोदी ने विकसित भारत के संकल्प को आगे बढ़ाया है। उन्होंने बताया कि भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बन गई है और 2027 में जर्मनी को पीछे छोड़ते हुए तीसरी आर्थिक शक्ति वाला देश के रूप में भारत की पहचान होगी। उन्होंने कार्यशाला में उपस्थित लोगों को ध्यानाकर्षित कराते हुए  कहा कि इस कार्यशाला के माध्यम से मण्डल टोली शक्ति केन्द्र के संयोजक, सहसंयोजक और बुथ अध्यक्ष के साथ घर घर जा कर  मोदी सरकार के उपलब्धि और काँग्रेस द्वारा भारत रत्न डॉ. बाबा साहब भीम राव आंबेडकर को लगातार अपमानित करने और किस तरह संविधान के साथ खिलवाड़ करती रही है को जनता के बीच ले जाने का निर्देश दिया। उन्होंने काँग्रेस के सरेंडर करने के इतिहास का उल्लेख किया। ऑपरेशन सिंदूर के सफलता को सेना के शौर्य को सम्मान देने के जगह नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी एक नरेटिव गढ़ रहे हैं जो उनके बौखलाहट को उजागर करता है । जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता ने स्वागत भाषण देते हुए विषय प्रवेश कराया और आगामी कार्य योजना की जानकारी दी। कार्यशाला में जिला वरिष्ठ  नेता रंजीत कुमार सिन्हा, प्रदेश कार्य समिति सदस्य रणंजय कुमार, डॉ. संजय कुमार सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी ने भी अपनी बात रखी। संचालन कार्यक्रम संयोजक जिला महामंत्री राजू चतुर्वेदी ने तथा धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ उपाध्यक्ष रंजन फ़ौजी द्वारा किया गया।


कार्यशाला में जिला उपाध्यक्ष बलराम महतो, स्नेहलता चौधरी,  महेन्द्र प्रजापति, जिला महामंत्री राजू चतुर्वेदी, विजय जायसवाल, जिला मंत्री दिलीप सिंह,  सरदार अनमोल सिंह, अशोक कुमार सोनी, जिला मीडिया प्रभारी राजीव पामदत्त, जिला सोशल मीडिया प्रभारी सन्तोष कुमार शर्मा,  जिला मोर्चा के योगेश कुमार दांगी, शीतल सिंह, कुश श्रीवास्तव, वारिश खान, वरिष्ठ नेता रमेश वर्मा, मनोज कुमार महतो, मंडल अध्यक्ष सूर्यवंश श्रीवास्तव, बबलु साव, गणेश प्रसाद स्वर्णकार, नरेश साव, सतीश मोहन मिश्रा,  गिरधारी महतो, मिथिलेश मण्डल, ब्रजेश पाठक, कुणाल दास, जितेन्द्र साहू, मुन्ना ओझा, मच्छेंद्र कुमार, अमरेश कुमार सिंह सहित कार्यक्रम के मण्डल टोली सहित अन्य अपेक्षित वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अन्त में मण्डल में आयोजित विकसित भारत संकल्प सभा के लिए मुख्य वक्ता और जिला के पदाधिकारियों की घोषणा की गई, जो इस प्रकार है:-

●रामगढ़ कैंट - अविनेश कुमार एवं प्रवीण मेहता 

●रामगढ़ ग्रामीण -चंद्रशेखर चौधरी एवं  विजय जायसवाल 

●रामगढ़ नगर परिषद - रंजीत कुमार सिन्हा एवं राजीव पामदत्त 

●गोला -डॉ संजय कुमार सिंह एवं दिनेश प्रसाद

●बरलंगा -आनन्द बेदिया रवि रंजन सिंह फ़ौजी

 ●चितरपुर - रणंजय कुमार कुंटू बाबू एवं स्नेहलता चौधरी

 ●दुलमी - खुशी लाल महतो एवं मनोज महतो 

●पतरातु -रंजीत पांडेय एवं योगेश कुमार दांगी 

●भदानी नगर - बलराम महतो एवं संजीव कुमार बाबला 

●भुरकुंडा - राजू चतुर्वेदी एवं रमेश वर्मा

 ●मांडू -उमेश प्रसाद एवं महेंद्र प्रजापति 

●आरा -राजेन्द्र कुशवाहा एवं किरण देवी 

●घाटो -अमरेन्द्र कुमार गुप्ता एवं प्रो खिरोधर साहु।




Report By Sujit Sinha (Ramgarh, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ