Latehar : फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के माध्यम से कृषकों के बीच जीराफुल धान बीज वितरण कार्यक्रम प्रारंभ ।
लातेहार, झारखंड ।लातेहार के महुआडांड़ प्रखंड में उपायुक्त के निर्देशानुसार जीराफुल धान खेती बढ़ावा हेतु दिनांक 07.06. 2025 को फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के माध्यम से कृषकों के बीच जीराफुल धान बीज वितरण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। वर्ष 2025-26 पायलट प्रोजेक्ट के तहत 1500 एकड़ में जीराफुल धान की खेती प्रस्तावित है कृषकों के साथ जेएसएलपीएस ,फार्मा प्रोड्यूसर कंपनी एवं कृषि विभाग के समन्वय स्थापित कर कार्य किया जा रहा है।
जीराफुल धान की खेती हेतु 01 कृषक को 20 किलोग्राम जीराफुल धान फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के माध्यम से ₹52 के दर से उपलब्ध कराया जा रहा है। जिसमें फार्मा प्रोड्यूसर कंपनी के पास 8000 किलोग्राम जीराफुल धान बीज उपलब्ध है।अतः महुआडांड़ के सभी कृषक से अपील है कि वह अपने खेतों में जीराफुल धान की खेती बढ़ावा हेतु फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी महुआडांड़, जेएसएलपीएस ऑफिस प्रखंड कार्यालय महुआडांड़ से प्राप्त कर सकते हैं। जीराफुल धान बीज वितरण कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी ,जिला कार्यक्रम प्रबंधक ,फार्मा प्रोड्यूसर कंपनी के BOD मेंबर,जेएसएलपीएस कर्मी के समन्वक से वितरण कार्य किया गया।
Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha

0 टिप्पणियाँ