Chandankiyari : झारखंड कुड़मी वाईसी कुटुम्ब समाज कि रविवार को तुरीडीह में मिलन व चिंतन शिविर आयोजित की गई ।
चन्दनकियारी, बोकारो, झारखंड ।झारखण्ड कुड़मी वाईसी कुटुम्ब समाज कि ओर से रविवार को मध्य विद्यालय प्रांगण, तुरीडीह में मिलन व चिंतन शिविर आयोजित की गई । अध्यक्षता पंचायत के मुखिया तपन कुमार महतो व संचालन वृहस्पति महतो ने किया। वहीं वक्ताओं ने कहा कि कुड़मी वाईसी की आदि बुनियादी भाषा, सांस्कृतिक और नेगी, नीति, आस्थाओं जैसे संरक्षित धरोहर परगनेत, देवान, पटवोई, माहात नायाओं की दायित्विक, कुड़मी वाईसी व्यवस्था पुर्स्थापित के लिए।
चास-चन्दनकियारी प्रखंड के बुढ़िबिनोर,अलगडीह, कुम्हारदागा, गौरीग्राम, केलियादाग परगना वाईसी प्रक्षेत्र में कुड़मी वाईसी व्यवस्था पुनर्स्थापित की जागरुक अभियान चलाकर जागरूक करने की जरूरत है।
मौके पर , दुर्गा चरण महतो, खिरोधर महतो, भुतनाथ माहतो, लोकेश कुमार महतो,बलराम कुमार महतो, मनबोध महतो, पशुपति महतो (माहात), दिलीप कुमार महतो (देवान),पतित पवन महतो (परगनेत),अभरण महतो (पटवोई), जगदीश महतो, धनुषधारी महतो, अमरण महतो कुमारी बिनोती, सुबोध महतो विश्वनाथ महतो रामु महतो, धिरेन महतो, धनुषधारी महतो, संतोष महतो ,बिएन अहिंसा, दिलिप कुमार महतो, रामु महतो, धिरेन महतो आदि पांचो परगना के पदाधिकारी और समाजसेवी गण शामिल रहे।
Report By Mahendra Mahato (Chandankiyari, Bokaro, Jharkhand)
By Madhu Sinha



0 टिप्पणियाँ